भक्ति

मेडिकल कॉलेज डाक्टरों ने पतंग उड़ाकर मनाया बसंत पंचमी पर्व

मेडिकल कॉलेज डाक्टरों ने पतंग उड़ाकर मनाया बसंत पंचमी पर्व

मेरठ (NFT) लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित लॉन में बसंत पंचमी का त्योहार प्राचार्य डॉ. आर.सी. गुप्ता की अध्यक्षता में हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। प्राचार्य डॉ. आर सी गुप्ता ने बताया कि बसंत पंचमी हिंदू धर्म के सबसे खास त्योहारों में से एक है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। यह त्योहार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है।

अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ज्ञानेश्वर टांक ने बताया कि संत पंचमी जीवन में नई चीजें शुरू करने का एक शुभ दिन है। बायोकेमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण गोपाल ने कहा कि धार्मिकता के साथ इस पर्व के पर्यावरणीय महत्व भी हैं। ये नव सृजन का संकेतक पर्व है, ये नव ऊर्जा के संचार का पर्व है। कार्यक्रम में उपस्थिति सभी सदस्यों ने पतंग उड़ाकर मनोरंजन भी किया। कार्यक्रम में मेडिकल

कॉलेज के संकाय सदस्य, कर्मचारीगण एवं विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्राचार्य ने बायोकेमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण गोपाल उनकी टीम को शुभकामनाएं दी।