भक्ति

ओम साईं धाम मंदिर इंदिरानगर में 12 विग्रहों का नगर भ्रमण

मेरठ (NFT)। ओम साईं धाम मंदिर इंदिरानगर ब्रह्मपुरी में पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के क्रम में गुरूवार को नगर भ्रमण का आयोजन किया गया।

मेरठ (NFT) ओम साईं धाम मंदिर इंदिरानगर ब्रह्मपुरी में पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के क्रम में गुरूवार को नगर भ्रमण का आयोजन किया गया विग्रह में श्री गणेश जी महाराज एवं शिव परिवार हनुमान जी चोले वाले नर्मदेश्वर शिवलिंग भैरव बाबा विष्णु लक्ष्मी समेत कल 12 विग्रह का नगर भ्रमण किया गया नगर भ्रमण का उद्घाटन राकेश गौड़, अनिल वर्मा ने किया

 इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा, संदीप गोयल बंटी, मनोज शर्मा आदि का सहयोग रहा कार्यक्रम के मुख्य जमान संजय जैन (बीड़ी वाले) रहे इस अवसर पर अमन सिं, अजय सिं, अजय शर्मा, अरविंद अरोरा, नितिन सोनी आदि उपस्थित रहे प्राण प्रतिष्ठा  में आचार्य के रूप में श्री कृष्णबोध दंडी आश्रम से पधारे अवधेशानंद भट्ट जी एवं आचार्य पुरोहितों ने समस्त पूजा पाठ संपन्न कराया