भक्ति

मानसश्री सेवा ने बसंत पंचमी पर किया मीठे चावल का वितरण

मानसश्री सेवा ने बसंत पंचमी पर किया मीठे चावल का वितरण

मेरठ (NFT) मानसश्री सेवा संस्थान द्वारा शास्त्रीनगर सेक्टर 2 में बसंत पंचमी के अवसर पर पंडित चक्रपाणि शर्मा द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया गया पूजन के पश्चात 101 किलो चावल के मीठा चावल प्रसाद के रूप में वितरण किया गया भंडारे का शुभारंभ भाजपा नेता एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक आलोक सिसोदिया ने किया भंडारे में पूर्व पार्षद सतीश संजय वर्मा, वंशु, डॉ. अंबिका, पार्षद बिल्लू, डॉ. आस्था शर्मा, डॉ. प्रेमपाल राणा, रवि शर्मा, सच्चिदानंद शर्मा, जीत आदि मौजूद रहे।