भक्ति

महाकुंभ भगदड़ एक कड़वी सच्चाई, इसे स्वीकार करना होगा : स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती

महाकुंभ भगदड़ एक कड़वी सच्चाई, इसे स्वीकार करना होगा : स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती

महाकुंभ नगर (एजेंसी) महाकुंभ भगदड़ को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने घटना को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में सिर्फ व्यवस्था के नाम पर ढोल पीटा गया और यह घटना एक कड़वी सच्चाई है जिसे स्वीकार करना पड़ेगा।

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “महाकुंभ में मची भगदड़ षड्यंत्र तो नहीं है, लेकिन जब बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं तो व्यवस्था बनानी पड़ती है। बहुत बड़ी मात्रा में व्यवस्था का ढोल पीटा गया है, ये एक कड़वी सच्चाई है जिसे स्वीकार करना पड़ेगा।उन्होंने कहा, “महाकुंभ मेला क्षेत्र में अधिकतर रास्ते एक ही थे, जहां से लोग आ-जा रहे थे। दोनों तरफ से भीड़ कब बढ़ गई और इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हुआ, जिसके कारण ये दुर्घटना घटी।