महाकुंभ नगर (एजेंसी)। मौनी अमावस्या अमृत स्नान पर्व पर रात करीब एक बजे भगदड़ मचने के बाद प्रशासन ने मेले में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नया
आदेश जारी किया है। पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। दो पहिया वाहनों को भी मेले में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। जिले की सीमाओं पर रोके गए वाहनों को छोड़ दिया गया है। इसके बाद मेला क्षेत्र की सीमा पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अंदावा रिंग रोड बाईपास, नवाबगंज, सोरांव और चित्रकूट रोड पर गौहनिया के पास वाहनों को रोक दिया जा रहा है। मेले में रोज की अपेक्षा बृहस्पतिवार को कम भीड़ दिखी। अधिकारी भ्रमण करते रहे। मेला प्रशासन और कुंभ पुलिस ने अमृत स्नान पर्व पर भगदड़ मचने के बाद की व्यापक तैयारियां की हैं। पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। संगम तटों पर बैरिकेडिंग का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे। श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए हर सेक्टर और जोन में विशेष व्यवस्था की गई है। इस दौरान किसी भी तरह का प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा।
भीड़ प्रबंधन के लिए आईट्रिपल सी सक्रिय : संगम नोज पर अत्यधिक भीड़ जमा न हो, इसके लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आईट्रिपल सी) मॉनिटरिंग करेगा। भीड़ वाले इलाकों में त्वरित कार्रवाई के लिए विशेष दल तैनात किए गए हैं। प्रमुख मार्गों पर खास निगरानी की जा रही है। साथ ही, अराजक और संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।
अस्पताल का दौरा कर मुख्य सचिव ने व्यवस्थाओं को परखा
यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने उस अस्पताल का दौरा किया जहां भगदड़ में घायल हुए लोग भर्ती हैं। दौरे के बाद उन्होंने कहा, ‘36 घायल लोग यहां भर्ती हैं।
सभी का बहुत अच्छे से इलाज किया जा रहा है और उनके साथ आने वाले तीमारदारों के लिए भी व्यवस्था की गई है। ये लोग अलग-अलग जगहों के हैं। उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। किसी की हालत गंभीर नहीं है, लेकिन उनमें से कुछ को फ्रैक्चर हुआ है, उन्हें ठीक होने में 3 सप्ताह तक का समय लगेगा, ऐसे 2-3 मामले हैं।
महाकुंभ में फिर लगी आग, कई पंडाल चपेट में आए; कोई हताहत नहीं, डोम सिटी में भी उठीं लपटें
महाकुंभ नगर (एजेंसी)। महाकुंभ के सेक्टर 22 छतनाग झूंसी में बने टेंट सिटी में बृहस्पतिवार को आग लग गई। आग लगने नके कारणों का पता नहीं चल सका है। जब तक लोग कुछ समझ पाते आगे ने विकराल रूप धारण कर लिया। टेंट सिटी के दर्जन भर से अधिक टेंट जलकर राख हो गए। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुूंच गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसी तरह नैनी में अरैल स्थित मेला क्षेत्र के सेक्टर नंबर 25 में डोम सिटी में भी बृहस्पतिवार को दिन में साढ़े चार बजे के करीब आग लग गई। सूचना मिलने पर कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 25 स्थित अरैल के डोम सिटी में बृहस्पतिवार को आग लग गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मची रही। सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।