आरोग्य

डाक्टर्स, नर्सिंग होम्स की शिकायतों का होगा समाधान

जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन व आईएमए के बीच बनी सहमति

जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी आईएमए के अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन से आईएमए भवन में मिले। एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश गुप्ता ने आईएमए में फ्री ओपीडी करने पर बधाई दी। महामंत्री रजनीश कौशल ने दवा व्यापारियों को डॉक्टर से परामर्श लेने पर फीस में छूट व प्राथमिकता के आधार पर देखने तथा नर्सिंग होम/अस्पतालों में दवा व्यापारियों के सदस्य, उनके परिवार के इलाज में प्राथमिकता देने, दवाइयां होलसेल में लाने पर सशर्त सहमति बनी। इसमें शर्त यह है कि जो भी दवा नर्सिंग होम/अस्पताल प्रयोग करेंगे। बिल व बैच नंबर के साथ होनी चाहिए।

इसके अलावा किसी को भी किसी डॉक्टर से या नर्सिंग होम/ अस्पताल से दिक्कत हो तो वह इसकी शिकायत संगठन के अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष या आईएमए में लिखित रूप में दे सकता है, जिसका समाधान करने एवं एवं भविष्य में साथ मिलकर काम करने पर दोनों संगठनों में सहमति बनी। सचिन गुप्ता ने डॉक्टर के क्लीनिक में बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर को बंद करने का प्रस्ताव रखा। दवा व्यापारियों/ सदस्यों से अपील की गई किकिसी को दिक्कत या परेशानी किसी भीडॉक्टर या नर्सिंग होम से आती है तो वह शिकायत हमें दे सकता है, जिससे उसका निवारण कराया जा सके। इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन, अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता, महामंत्री रजनीश कौशल, कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता मौजूद रहे।