आरोग्य

मैक्स हॉस्पिटल ने हार्ट फेल और एरिथमिया के मरीजों के लिए मेरठ में शुरू की ओपीडी

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली (गाजियाबाद) ने मैक्स मेड सेंटर मेरठ में एरिथमिया व हार्ट फेल क्लिनिक की शुरुआत की है।

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली (गाजियाबाद) ने मैक्स मेड सेंटर मेरठ में एरिथमिया व हार्ट फेल क्लिनिक की शुरुआत की है। इस स्पेशलाइज्ड क्लीनिक का मकसद दिल से जुड़े मरीजों को एडवांस केयर मुहैया कराना और इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी जैसी हाईटेक तकनीक की मदद से कार्डियक एरिथमिया के जरिए समय पर रोग डिटेक्ट करना है।

मैक्स हॉस्पिटल में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी एंड इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी के डायरेक्टर व कॉर्डिनेटर डॉ. अमित मलिक और कार्डियक सर्जरी (सीटीवीएस) के हेड व सीनियर डायरेक्टर डॉ. संदीप सिंह की मौजूदगी में इन ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की गई। ये डॉक्टर मैक्स मेड सेंटर में हर महीने के दूसरे और चौथे बुधवार व शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ओपीडी में उपलब्ध रहेंगे। मेरठ व आसपास के इलाके के लोगों के लिए ये ओपीडी काफी आरामदायक साबित होगी क्योंकि अब उन्हें प्राइमरी या फॉलोअप परामर्श के लिए दूसरे शहरों की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।