आरोग्य

जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में एनसीआर के चिकित्सकों ने की बच्चों के स्वास्थ्य की जांच

खरखौदा ब्लाक के ग्राम कैली स्थित जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में एनसीआर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की मदद से विद्यार्थियों के अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

खरखौदा ब्लाक के ग्राम कैली स्थित जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में एनसीआर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की मदद से विद्यार्थियों के अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को स्कूल सभागार में शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे तक चला। शिविर को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखा गया, क्योंकि लगभग सभी छात्र उपस्थित रहे। जांच शिविर में एनसीआर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रतिष्ठित डॉक्टरों की एक टीम मौजूद रही। स्कूल के खेल विभाग ने पूरी प्रक्रिया की समान रूप से निगरानी की। शिविर में आंखों की जांच, दंत चिकित्सा देखभाल और बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) भी किया गया। कैंप का आयोजन स्कूल के चेयरमैन डॉ. ललित भरद्वाज, सेक्रेटरी अनुभव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राहुल दास, निदेशक ऋतिक अग्रवाल और प्रधानाचार्या सुश्री आरती कुमार के नेतृत्व में हुआ।