शेतकरी विषय

डीएम ने किया कृषि विश्वविद्यालय का निरीक्षण

एफएसटी/एसएसटी व पुलिस विभाग ने की 104 लीटर शराब जब्त

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में मतगणना केंद्र बनाए जाने के दृष्टिगत संबंधित समस्त अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। मतगणना केंद्र पर सुचारू एवं शांतिपूर्ण व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने हेतु तैयारी का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था, पानी, सीसीटीवी कैमरा, बिजली, स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम, मतगणना टेबल, बैठने की व्यवस्था, मतपेटिका/ईवीएम जमा करने तथा टेबिल तक पहुंचाने आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि जनपद में एफएसटी (उड़न दस्ता)/ एसएसटी व पुलिस विभाग की गठित टीमों ने बुधवार को 104 लीटर शराब मूल्य अंकन लगभग 27040/- जब्त की। कलक्ट्रेट बचत भवन में बनाये गये कन्ट्रोल रूम में स्थापित लैण्ड लाईन नम्बर 0121-2664134 एवं टोलफ्री नं0 1950 पर कुल 1 शिकायत प्राप्त हुई, जिनका निस्तारण कर दिया गया। आईटीआई साकेत में प्रथम चरण के चुनाव हेतु भौतिक रूप से ई.वी.एम. की कमीशनिंग का कार्य प्रगतिशील है।

उच्च प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1 से 8) किशनपुर बिराना, विकास क्षेत्र-मवाना के अध्यापकों एवं बच्चों को प्रार्थना स्थल पर मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई गई। उसके बाद गांव मंक ढोल और डफली बजाकर नॉक-नॉक फॉर बोट कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली और संचारी रोग रोकथाम रैली निकाली गयी। मतदाताओं को घर-घर जाकर आगामी 19 व 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया और सभी को संचारी रोगों से कैसे बचा जाए, इसके बारे में भी अपनाये जाने वाले उपायों के बारे में बताया गया।