शेतकरी विषय

किसानों की समस्याओं को लेकर भािकयू भानु सदस्यों ने किया कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

विभिन्न समस्याओं की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू के दर्जनों सदस्यों ने कमिश्नरी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया।

विभिन्न समस्याओं की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू के दर्जनों सदस्यों ने कमिश्नरी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपते हुए प्रदेश सरकार से किसानों को खेती में हो रही समस्या के समाधान की मांग की। किसानों ने बताया कि वैसे तो छुट्टा और आवारा पशुओं के लिए सभी जगह गौशाला बनाई गई है, बावजूद इसके इन आवारा और छुट्टा पशुओं की वजह से उनके खेत में फसल बर्बाद हो रही है और सबकुछ जानते हुए भी संबंधित विभाग के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं।

उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इन आवारा और छुट्टा पशुओं की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है। लेकिन इस मामले में किसानों की कोई भी सुनने वाला नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार का आदेश है कि किसानों का गन्ना बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए लेकिन अभी तक चीनी मिलों द्वारा गन्ने का भुगतान भी नहीं किया गया है, जिससे किसान आहत है। ज्ञापन सौंप रहे किसानों ने प्रदेश सरकार से कीटनाशक दवाइयों के रेट कम करने, खेती में उपयोग होने वाली बिजली की दरों को कम करने और चीनी मिलों से किसानों के गन्ना भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की।