शेतकरी विषय

जनहित फाउंडेशन की टीम का पर्यावरण बचाने का प्रयास

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जनहित फाउंडेशन द्वारा ग्राम रजपूरा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जनहित फाउंडेशन द्वारा ग्राम रजपूरा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान विकास बिलटोरिया, प्रधान सहायक आयुष व उच्च प्राइमरी स्कूल रजपुरा की प्रधानाचार्या ईरम उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में जनहित फाउंडेशन की ओर से समन्वयक अजय कुमार, सदस्य सचिन कुमार व शिवम कुमार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान गांव के विभिन्न स्थानों पर फलदार वृक्ष जैसे अमरूद, जामुन, कटहल आदि के पौधे लगाये गये। वर्तमान में पर्यावरण की हालत देखते हुए जनहित फाउंडेशन की ये छोटी सी पहल अन्य लोगों को जागरूक करेंगी। क्योकि यदि हमारी पृथ्वी पर पेड़ नहीं होंगे तो एक दिन ऐसा आएगा कि गर्मी के कारण लोगों के स्वास्थ्य को खतरा होगा तो इसलिए हमें अपने पर्यावरण की यदि रक्षा करनी है तो हमें पेड़ों को अधिक से अधिक संख्या में लगाना होगा।