पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एमडी ईशा दुहन ने बिजली सप्लाई में
ढिलाई बरतने पर बड़ा एक्शन लिया है। सोमवार को एमडी ने पीवीवीएनएल 14 जिलों की
बैठक ली। जिलों में पावर सप्लाई की समीक्षा करते हुए एमडी ने नाराजगी जताई।
एमडी ने हापुड, गाजियाबाद, लोनी, धामपुर बिजनौर एवं बबराला संभल में पावर
ट्रांसफार्मर के रखरखाव में लापरवाही बरतने और बिजली सप्लाई ठीक से न होने पर
एक्शन लिया। 8 अधिशासी अभियंता, 4 उपखण्ड अधिकारी, 4 सहायक अभियंता (मी.)
एवं 4 अवर अभियन्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही गाजियाबाद के
ग्रीन साउथ साइड जीटीरोड में 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बार-बार खराब होने के
कारण पावर सप्लाई न होने पर नाराजगी जताई। इसके लिए सुनीत चौहान उपखण्ड
अधिकारी साउथ साइड, जीटी रोड एवं इं. राजीव कुमार अवर अभियंता को आरोप पत्र
भेजा।
एमडी ईशा दुहन ने बैठक में बिजली सप्लाई प्रापर न होने के मामले को
गंभीरता से लिया। उन्होंने ट्रांसफार्मर के रखरखाव में लापरवाही बरतने के
कारण ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से पावर सप्लाई में हुई परेशानी पर
नाराजगी जाहिर करते हुए एक्शन लिया। एमडी ने 20 लोगों को कारण बताओ नोटिस
जारी करने का आदेश दिया। इन लोगों पर एक्शन एमडी ने भेजा नोटिस अवधेश कुमार
अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड बबराला, सम्भल। नीरज सिंह यादव,
अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय लोनी, गाजियाबाद। उदय प्रताप सिंह
अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, धामपुर विजनौर। पंकज कुमार
अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम हापुड।
अखिलेश्वर प्रसाद अधिशासी
अभियन्ता विद्युत परीक्षण खण्ड लोनी, गाजियाबाद। पंकज कुमार अधिशासी अभियन्ता
विद्युत परीक्षण खण्ड, हापुड। विजय कुमार यादव, अधिशासी अभियंता विद्युत
परीक्षण खण्ड, सम्भल। उदय प्रताप सिंह अधिशासी अभियन्ता विद्युत परीक्षण खण्ड
धामपुर, बिजनौर। उमाकांत शर्मा, उपखण्ड अधिकारी, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड,
द्वितीय, हापुड। इं. मुनी ईश्वर दयाल, उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड
धनारी सम्भल। इं. नवीन पाण्डेय उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड पंचम,
गाजियाबाद। तुषार राय उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड प्रथम, धामपुर
बिजनौर। इं. सुमित चौहान उपखण्ड अधिकारी साउथ एक्टेशन जीटी रोड। इं. हिमांशु
सचान, सहायक अभियन्ता (मीटर) टैस्ट लैब हापुड। इं. विनेत पाल सिंह, सहायक
अभियन्ता (मीटर) टैस्ट लैब बबराला। इं. ज्योनित कुमार, सहायक अभियन्ता
(मीटर), टैस्ट लैव-1, धामपुर बिजनौर। इं. सुरेश चन्द, सहायक अभियन्ता (मीटर)
टैस्ट लैब 3, लोनी, गाजियाबाद। इं. सत्यम कुमार, अवर अभिययन्ता, 33/11 केवी०
उपकेन्द्र, धीरखेडा (ग्रामीण), हापुड। इं. हर्ष शर्मा, अवर अभियन्ता, 33/11
केवी उपकेन्द्र, शेरकोट (धामपुर), बिजनौर। इं. वंश बहादुर बलवन्त, अवर
अभियन्ता, 33/11 केवी उपकेन्द्र इन्द्रप्रस्थ, लोनी, गाजियाबाद। इं. नवनीत
पाण्डेय, अवर अभियन्ता 33/11 केवी उपकेन्द्र, धनारी।