देश विदेश

झांसी अग्‍निकांड: CCTV ने उगले कई राज, पुलिस ने री-स्टोर किया डेटा

आग से पूरी तरह जल चुके सीसीटीवी कैमरे से निकली चिप के डेटा को पुलिस ने री-स्टोर कर लिया है।

15 नवजात शिशुओं की जान लेने वाली हृदयविदारक घटना का असली साक्षी एनआईसीयू वॉर्ड में लगा सीसीटीवी कैमरा निकला, जिसने हादसे की वीभत्सा देखी तो मानवता और साहस का अद्भुत उदाहरण भी देखा। आग से पूरी तरह जल चुके सीसीटीवी कैमरे से निकली चिप के डेटा को पुलिस ने री-स्टोर कर लिया है।
 
इसमें साफ नजर आ रहा है कि आग पांच मिनट में भड़क गई और पूरा कमरा धुएं से भर गया। ऐसा होने के बाद भी नर्स, चिकित्सक व कर्मचारियों ने साहस नहीं छोड़ा और आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। जब सफलता नहीं मिली तो बच्चों को सुरक्षित निकालने के लिए जान की बाजी लगा दी।
लखनऊ से आई जांच टीम ने इस साक्ष्य को भी रिपोर्ट में शामिल किया है। 
 
मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड की मुख्यमंत्री ने 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे, जिसके बाद मण्डलायुक्त व पुलिस उपमहानिरीक्षक ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। इसमें एनआईसीयू वॉर्ड की चिकित्सक, नर्स और कर्मचारियों के बयान लिए गए थे।