आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। आप ने बृहस्पतिवार को अपनी राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक बुलाई। इसमें चर्चा के बाद विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों का एलान किया।
दूसरे दल से आए नामों को दी प्राथमिकता
आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट में कांग्रेस और भाजपा छोड़कर आए नामों को प्राथमिकता दी है। 11 में से छह सीटों पर दूसरे दलों से आए प्रत्याशी घोषित किए हैं। अनिल झा, बीबी त्यागी और ब्रह्म सिंह तंवर कुछ दिनों पहले ही बीजेपी से आप में गए थे।
इसके अलावा जुबैर चौधरी, वीर सिंह धींगान और सुमेश शौकीन कांग्रेस से आप में आए हैं। तीन भाजपा से आए और तीन कांग्रेस से आए नेताओं को टिकट दिया गया है। तीन को आप ने रिपीट किया है।