विशेष साक्षात्कार

जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में रहे भ्रमणशील : दीपक मीणा

कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम ने की बैठक

आगामी कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत गुरूवार को चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने निर्देशित किया कि समस्त अधिकारी अपने- अपने क्षेत्र का भ्रमण कर लें। समस्त अधिकारी अपने क्षेत्र की सड़क, स्ट्रीट लाईट की स्थिति देख लें और अपने क्षेत्र के एसडीएम, एसओ, सीओ, इंस्पेक्टर, शिविर संचालक तथा अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित अधिकारी के संपर्क में रहें। उन्होंने कहा कि शिविर सड़क से दूर लगाये जाएं। शिविर में चिकित्सा शिविर व अन्य व्यवस्थाओं को देख लिया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि शिविर संचालक द्वारा शिविर की परमिशन ले ली गई है।

डयूटी क्षेत्र के मार्ग में पड़ने वाले ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल व बिजली के तार देख लिए जाएं, यदि उनसे दुर्घटना की आशंका हो तो संबंधित को सूचित कर दिया जाये। रूट डायवर्जन की जानकारी प्राप्त करें तथा सीसीटीवी कैमरे अधिक से अधिक क्षेत्र को कवर करें, यह सुनिश्चित कर लिया जाये। अपने क्षेत्र के पीएचसी, सीएचसी की जानकारी करते हुये एंटीवेनम की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये। यह भी सुनिश्चित कर लिया जाये कि कांवड यात्रा मार्ग में गूलर व झाडी न हो। शिविर संचालकों को शिविर में प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध की जानकारी उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि डयूटी के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क एवं भ्रमणशील रहें। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, एसडीएम सरधना पंकज प्रकाश राठौर, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, बीएसए आशा चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।