विशेष साक्षात्कार

सीडीओ के सामने उपायुक्त स्वत: रोजगार ने पेश की बैंकों की प्रगति रिपोर्ट

दीनदयाल अंत्योदय योजना (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) योजना अन्तर्गत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक शाखा प्रबंधकों का सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषयक पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गय

दीनदयाल अंत्योदय योजना (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) योजना अन्तर्गत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक शाखा प्रबंधकों का सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषयक पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया, जिसका शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल के निर्देशन में किया गया। सीडीओ ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। उपायुक्त स्वतः रोजगार बब्बन राय ने जनपद मेरठ में योजनान्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों और उनके संगठनों द्वारा आजीविका के क्षेत्र में की गई प्रगति, वित्त उपलब्धता जिसमें बैंकों का महत्वपूर्ण योगदान, एनपीए को कम रखने और समाप्त करने पर जोर देते हुए बैंकों से सामुदायिक संस्थाओं को सहयोग की अपेक्षा जताई गई। उन्मुखीकरण कार्यशाला के अंत में उपायुक्त स्वतः रोजगार महोदय बब्बन राय और आज ही नवनियुक्त उपायुक्त अनय मिश्रा ने संयुक्त रूप से वित्तीय वर्ष 2023-24 में मिशन निदेशालय द्वारा जनपद को आवंटित वार्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति करने हेतु प्रतिभागी बैंकर्स को सेन्सेटाईज करते हुए अच्छा करने वाले बैंकर्स, जनपद स्तरीय कर्मी, ब्लॉक स्तरीय कर्मियों और बैंक सखियों को उत्कृष कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यशाला का समापन किया।