विशेष साक्षात्कार

जल्द ही शहर में अच्छी ट्रैफिक व्यवस्था देखने को मिलेगी : एडीजी ट्रैफिक

एडीजी ट्रैफिक के. सत्यनारायण ने कांवड़यात्रा को लेकर फाइनल किया ट्रैफिक प्लान, एडवाइजरी जारी

22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर शनिवार को मेरठ में ट्रैफिक की बैठक ली। यातायात प्रबंधन और बाकी व्यवस्थाओं की प्लानिंग के लिए एडीजी ट्रैफिक के. सत्यनारायण ने पुलिस लाइन में अफसरों के साथ मीटिंग की है। मीटिंग में उन्होंने कांवड़ यात्रा को लेकर पूरा ट्रैफिक प्लान फाइनल कर दिया है। साथ ही एडवाइजरी भी जारी की है। के. सत्यनारायण ने कहा कि बहुत जल्द शहर में अच्छी ट्रैफिक व्यवस्था देखने को मिलेगी। कांवड़ यात्रा की तैयारियों के लिए एसएसपी से भी बातचीत की गई है। बेतहर व्यवस्था बनेगी। मेरठ के एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा के साथ बैठक की और तमाम प्लानिंग को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर कांवड़ियों के प्रवेश रोकने, दिल्ली से मेरठ आने वाले भारी वाहनों के रूट डायवर्जन और बाकी बातों को लेकर चर्चा की गई।

एडीजी ट्रैफिक ने शुक्रवार को ही मेरठ के एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा के साथ बैठक की और तमाम प्लानिंग को लेकर चर्चा की गई थी। इस दौरान दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर कांवड़ियों के प्रवेश रोकने, दिल्ली से मेरठ आने वाले भारी वाहनों के रूट डायवर्जन और बाकी बातों को लेकर पुलिस लाइन में चर्चा हुई थी। कांवड़ यात्रा के दौरान एनएच-58 पर ट्रैफिक प्लान, गंगनहर पटरी पर पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही बंद करने, बागपत के पुरा महादेव मंदिर तक जाने वाले रास्तों की सुरक्षा, मेरठ से बिजनौर होकर जाने वाले रास्तों पर रूट डायवर्जन और बाकी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की है। मेरठ जोन के अफसरों, गाजियाबाद पुलिस, नोएडा पुलिस, उत्तराखंड के अफसरों और दिल्ली पुलिस के साथ एडीजी की शनिवार को मीटिंग हुई।