देश की शान

राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान’ से नवाजी गईं शिक्षिका रचना वानिय

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में उत्ष्टकृ व अतुलनीय योगदान हेतु प्राथमिक विद्यालय आलमपुर बुजुर्ग वि.क्षेत्र रजपुरा, मेरठ में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत शिक्षिका रचना वानिया को देहरादून में ‘श्री देव सुमन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान-2024’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें एनसीईआरटी के सहायक निदेशक डॉ. कृष्णानंदविजल्वाड़ व एससीईआरटी की संयुक्त निदेशक डॉ. कंचन देवराड़ी द्वारा दिया गया।

इससे पहले भी रचना वानिया कई सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं। रचना की एक दर्जन से ज्यादा साझा संकलन पुस्तक व पहली स्वरचित ऐकल पुस्तक “रचना की रचना” प्रकाशित हो चुकी है। शिक्षा में नवीन योगदान चिंतन व उत्कर्ष कार्यों के कारण अनेकों अंतरराष्ट्रीय,राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जा गया है। गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड “भारत रत्न” में भी वह अपना नाम दर्ज कर चुकी हैं।