देश की शान

वैंकटेश्वरा बना विख्यात फैशन डिजाइनर कम्पनी ‘कैलेडॉज-70’ का शैक्षणिक पार्टनर

वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय उच्च, तकनीकी एवं शानदार चिकित्सा शिक्षा के साथ-साथ अब फैशन टेक्नोलॉजी एवं टेक्सटाइल डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में स्किल बेस्ड (कौशल विकास) पाठ्यक्रम शुरू करके भारतीय संस्कृति एवं भारतीय परिधानों को पूरी दुनिया से रूबरू कराने जा रहा है|

वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय उच्च, तकनीकी एवं शानदार चिकित्सा शिक्षा के साथ-साथ अब फैशन टेक्नोलॉजी एवं टेक्सटाइल डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में स्किल बेस्ड (कौशल विकास) पाठ्यक्रम शुरू करके भारतीय संस्कृति एवं भारतीय परिधानों को पूरी दुनिया से रूबरू कराने जा रहा है| यह जानकारी सोमवार को विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी एवं कैलेडॉज-70 की सीईओ मशहूर फैशन डिजाइनर कहकशा कैलेडॉज ने पांचसितारा होटल हयात में आयोजित दो दिवसीय फैशन वीक में दोनों संस्थानों के बीच हुए शैक्षणिक अनुबंध के बाद दी। इस शैक्षणिक अनुबंध की विस्तार से जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने बताया कि वैंकटेश्वरा ने विख्यात अंतरराष्ट्रीय फैशन डिज़ाइनिंग कम्पनी कैलेडॉज-70 के साथ शैक्षणिक अनुबंध किया है, जिसके तहत भारतीय वस्त्रों एवं परिधानों की चमक पूरी दुनिया में फैलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर मिसेज कहकशा कैलेडॉज की कम्पनी कैलेडॉज-70 युवाओं को प्रशिक्षित करेगी एवं वैंकटेश्वरा संस्थान उनको डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान करेगा।

ये प्रशिक्षित युवा फैशन टेक्सटाइल के क्षेत्र में देश-विदेश में शानदार रोजगार एवं स्वरोजगार हेतू उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर नेपाल के आर्थिक मामलों के मंत्री तारानाथ अधिकारी, प्रधान सलाहकार डा. वी.पी. एस अरोड़ा, कुलपति प्रो.डा. कृष्ण कान्त दवे, ग्रुप सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डेय, प्लेसमेंट अधिकारी डा. अनिल जायसवाल, डा. राजेश सिंह, डा. सर्वानन्द साहू, डा. दिव्या गिरधर, आई.टी. हेड विशाल शर्मा, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट मैनेजर सौरभ मित्रा, सलाहकार आर.एस. शर्मा एवं मेरठ परिसर निर्देशक डा. प्रताप सिंह, अरूण गोस्वामी, डा. विवेक सचान, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे।