देश विदेश

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिला 'खजाना', RPF ने आयकर विभाग को सौंपे, जांच में जुटा विभाग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही पार्सल कोच को चेक किया गया. इस संबंध में आरपीएफ ने आयकर विभाग को सूचना देकर आभूषण उन्हें सौंप दिए हैं.

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर RPF ने एक बड़ा चेकिंग अभियान चलाया जिसमें करीब 4 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया है. भारी मात्रा में ये कैश एक ट्रेन से बरामद हुआ है. इससे पहले 5 सितंबर को भी कैश और ज्वेलरी पकड़ी गई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक RPF टीम को जानकारी मिली थी की मुंबई राजधानी और पूर्वा एक्सप्रेस में भारी मात्रा में अवैध तरीके से कैश, गोल्ड और चांदी लाई जा रही है. इसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही पार्सल कोच को चेक किया गया. इस संबंध में आरपीएफ ने आयकर विभाग को सूचना देकर आभूषण उन्हें सौंप दिए हैं. अभी यह नहीं पता चल सका है की आभूषण कहां से आए थे और कहा भेजा जा रहा था।