विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता में जिला
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा के संबंध में संबंधित
विभागों की कार्य योजना पर विचार विमर्शकिया गया। परिवहन एवं पुलिस विभाग
द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समेकित रूप से की गई कार्यवाही पर विचार
किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी को 29 अनऑथोराइज्ड कट तथा ब्लैक
स्पॉट की सूची उपलब्ध कराई गई, जिसके क्रम में उन्होंने निर्देशित करते हुये
कहा कि भविष्य में यदि कहीं अवैध कट बनाये जाएं तो उन्हें तत्काल बंद कराया
जाये। उन्होंने कहा कि टीम बनाकर ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण करें तथा उनके
समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों के नेत्र
तथा ब्लड प्रेशर की जांच की जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी सड़कों
पर प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। पूर्व में दिये गए
निर्देशों के क्रम में संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि ब्लैक स्पॉट के
आसपास तैनात एम्बुलेंसों की समय-समय पर चैकिंग कराई जा रही है। उन्होंने
जेलचुंगी से विक्टोरिया पार्क जाने वाले मार्ग तथा जेलचुंगी से किला मार्ग पर
100 मीटर तक डिवाईडर बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक
राघवेन्द्र मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।