आरोग्य

डा. राजीव अग्रवाल व चिकित्सकों की टीम ने मरीजों को दिया दिल धड़कने का मौका

चिकित्सा जगत के क्षेत्र में निरंतर बढ़ते हुए कदम के साथ पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी जसवंत राय स्पेशलिटी अस्पताल कार्डियो चैरिटी, बोस्टन कार्डियक फाउंडेशन के साथ अस्पताल कैंपस में 26वां निशुल्क स्थाई पेसमेकर कैंप सोमवार को लगाया गया।

चिकित्सा जगत के क्षेत्र में निरंतर बढ़ते हुए कदम के साथ पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी जसवंत राय स्पेशलिटी अस्पताल कार्डियो चैरिटी, बोस्टन कार्डियक फाउंडेशन के साथ अस्पताल कैंपस में 26वां निशुल्क स्थाई पेसमेकर कैंप सोमवार को लगाया गया। पेसमेकर लगाने की लागत लगभग डेढ़ से दो लाख रु. आती है। जसवंत राय स्पेशलिटी अस्पताल में अब तक लगभग अधिकतम फ्री 650 पेसमेकर लगाए जा चुके हैं, जो पश्चिम उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी उपलब्धि है।

वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव अग्रवाल (कार्डियो चैरिटी मेरठ) ने बताया कि शिविर में 14 मरीजों को फ्री में लगाए गए। डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि बदलते आधुनिक युग में दिल के रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। पेसमेकर लगाने में लगभग 30 मिनट का समय लगता है। जिसके बाद मरीजों को पहले जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता। एक पेसमेकर लगभग 10-15 सालों तक का काम करता है। जरूरत पड़ने पर इसे बदल भी दिया जाता है। अथवा बैटरी भी बदल दी जाती है। डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि सभी मरीजों को दवाइयां, अस्पताल तथा स्वस्थ रहने के उपरान्त भी मेडिकल फॉलोअप फ्री किया जाएगा। ऐसे दिल के रोगी, जिनके दिल की धड़कनों की रफ्तार कम हो रही है वह अपना रजिस्ट्रेशन www.bostoncardiacfoundation. org पर करा लें, जिससे उनकी जांच आदि प्रक्रिया करने के उपरांत 2025 में होने वाले फ्री पेसमेकर लगाया जा सके।

कैंप में पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ से 4, मुजफ्फरनगर से 2, सहारनपुर से 1, हापुड़ से 1, बिजनौर से 1, दिल्ली से 3, बिहार से 1, गुरुग्राम हरियाणा से 1 मरीज को पेसमेकर लगाए गए। पेसमेकर लगाने की प्रकिया मेरठ में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. राकेश मौर्या, बोस्टन से आये डॉ. सलिल मिड्डा एवं उनकी टीम (डॉ. लिओन, सिस्टर बृंदा टेक्निशन मिस अलेक्सिस व ऑस्टिन, शिवशंकरन पेसमेकर के प्रतिनिधि ने की। जसवंत राय चूड़ामणि ट्रस्ट सोसायटी के चेयरमैन अशोक गुप्ता व सुशीला जसवंत राय मेटरनिटी अस्पताल के चेयरमैन राजीव गुप्ता ने आर्थिक सहयोग दिया तथा भविष्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डॉ. राकेश मौर्या, अस्पताल के निदेशक डॉ. एस.सी. अग्रवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल, अशोक राजवंशी, राजीव रस्तोगी मौजूद रहे।