आरोग्य

38 लाख फलदार औषधीय पौधों से गुलजार होगी अयोध्या

भगवान राम तो अपनी जन्मस्थली अयोध्या में विराजमान हो ही चुके है

भगवान राम तो अपनी जन्मस्थली अयोध्या में विराजमान हो ही चुके हैं, अब उनकी नगरी को वही पुराना सौंदर्य प्रदान करने की तैयारी है, जैसी कि वह उनके काल में रही होगी। इसके लिए भारतीय फलदार और औषधीय पेड़-पौधों को लगाकर पूरी अयोध्या को हरियाली से भरने की तैयारी की जा चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष केवल अयोध्या में 38 लाख 12 हजार 680 पौधे लगाने का लक्ष्यनिर्धारित किया है। ये पौधे यूपी सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा आने वाले वर्षा काल में अयोध्या के विभिन्न परिसरों में लगाए जाएंगे। इससे पूरी नगरी को हरियाली से भरने, तापमान कम करने, लोगों को ताजा-स्वादिष्ट फल उपलब्ध कराने और पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या की सुंदरता बढ़ाने में मदद मिलेगी। पौधों को सुरक्षित करने के लिए अयोध्या में ‘हर घर एक पौधा अभियान’ चलाने की तैयारी है। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या की आबोहवा को सुधारने के लिए पौधरोपण अभियान चलाने की तैयार कर रही है। इससे वायुमण्डल में ऑक्सीजन की शुद्ध मात्रा को बढ़ाने व वातावरण को संरक्षित करने में मदद मिलेगी