मेरठ मेडिकल कॉलेज की घोर लापरवाही के चलते सेवानिवृत कर्मचारी त्रिलोकचंद की
56 वर्षीय पत्नी इंदिरा देवी को ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण हुई मौत पर
मेडिकल कॉलेज के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क पर
जोरदारविरोध प्रदर्शन करजिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ
गैर इरादतन हत्या 403 का मुकद्दमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। आप
पदाधिकारियों ने सीएमओ डा. अखिलेश मोहन का घेराव भी किया और स्वास्थ्य सेवाओं
में बरती जा रही लापरवाही में सुधार लाए जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष अंकुश
चौधरी ने कहा कि योगीराज में स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर हैं।
मरीजों को
अच्छा और सुलभ इलाज न मिल पाने के कारण असमय मौतें हो रही हैं। पूरे प्रदेश
में स्वास्थ्य स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा चुकी हैं, जिसकी एक बानगी मेरठ मेडिकल
कॉलेज में प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दी। मेडिकल कॉलेज की घोर लापरवाही के चलते
इसी कॉलेज के सेवानिवृत चतुर्थश्रेणी कर्मचारी की पत्नी को ऑक्सीजन न मिल
पाने के कारण मौत हो गई। पीड़िता को चार ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए चारों के चार
खाली। मेरठ मेडिकल कॉलेज में पीड़िता को तड़पा तड़पा कर मार दिया गया।
प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला
महासचिव जीएस राजवंशी, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, एससी एसटी
जिलाध्यक्ष भूप सिंह, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फुरकान त्यागी, सोशल मीडिया
प्रभारी हेम कुमार, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।