देश की शान

सीवीपीएस के विद्यार्थियों ने जेईई मेन में बनाई मिसाल

सरकुलर रोड स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी वंश वर्मा ने अप्रैल 2024 को आयोजित जेईई मेन परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी के दिलों को जीत लिया है।

सरकुलर रोड स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी वंश वर्मा ने अप्रैल 2024 को आयोजित जेईई मेन परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी के दिलों को जीत लिया है। उनकी परसेंटाइल 99.905 है और वह रैंक 1655 पर स्थान प्राप्त कर चुके हैं। इसके साथ ही हर्षवर्धन की परसेंटाइल 99.213, गर्व कपूर की 98.977, आलोक चौधरी की 97.767, अपूर्वा कौशिक की 96.155, कायद अली की 94.679,

संस्कृति शर्मा की 93.778 और वंश जोशी एवं आदित्य अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय चेयरपर्सन डॉ. ओ.पी. अग्रवाल, सीईओ आर्यन अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन.पी. सिंह एवं कोऑर्डिनेटर मीनू कपूर ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्रों की यह उपलब्धियां उनकी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता का प्रमाण है। इन छात्रों का योगदान समाज के लिए गर्व की बात है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जाती है।