विशेष साक्षात्कार

जब तक मैं जिंदा हूं, धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं दूंगा : मोदी

सीडीओ की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

मंगलवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सड़क सुरक्षा के संबंध में संबंधित विभागों की कार्य योजना पर विचार विमर्शकिया गया। परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समेकित रूप से की गयी कार्यवाही पर विचार किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बंद किये गये 29 अनओथोराइज्ड कट तथा ब्लैक स्पॉट की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध कट बनाने वालो को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों के नेत्र तथा ब्लड प्रेशर की जांच की जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी सड़कों पर प्रकाश व्यवस्थादुरूस्त रखने के निर्देश दिये। सड़क सुरक्षा के प्रचारप्रसार के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा कि जनपद में सड़क सुरक्षा के प्रचारप्रसार हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियो को टै्रक्टर, ट्रॉली एवं व्यवसायिक वाहन पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने, सर्विस रोड का निर्माण कराये जाने तथा ब्लैक स्पॉटों पर रम्बल स्ट्रिप, संकेतक, साईन बोर्ड आदि लगाये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।