मेरठ (संवाददाता)। मेरठ-हापुड़ क्षेत्र से सांसद अरुण गोविल के प्रयासों से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से विमला देवी (पत्नी पंडित हर्षमणि, निवासी मेरठ) को कैंसर के इलाज हेतु ₹तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। यह राशि राजीव गांधी अस्पताल, दिल्ली में उनके उपचार के लिए प्रदान की गई है। विमला देवी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं और उनके परिवार के लिए इलाज का खर्च उठाना अत्यंत कठिन हो गया था। इस स्थिति को देखते हुए सांसद अरुण गोविल ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से सहायता दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए। उनके सहयोग से यह अनुदान स्वीकृत हुआ, जिससे विमला देवी के इलाज में आर्थिक राहत मिली है। इस सहायता के लिए विमला देवी एवं उनके परिवार ने सांसद अरुण गोविल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह मदद उनके लिए संजीवनी साबित होगी और अब वे बेहतर इलाज प्राप्त कर सकेंगी। यह जानकारी भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ने दी।