भक्ति

महाकुंभ से अमृतजल पहुंचा मेरठ, पुलिसकर्मियों ने सिरमाथे से लगाया

मेरठ में महाकुंभ त्रिवेणी का अमृतजल वितरित किया जा रहा है, जो पुलिसकर्मी या आमजन किसी कारणवश महाकुंभ में स्नान करने नहीं जा सके, उनके लिए यह अमृतजल की व्यवस्था की गई है।

मेरठ (सिटी रिपोर्टर)। मेरठ में महाकुंभ त्रिवेणी का अमृतजल वितरित किया जा रहा है, जो पुलिसकर्मी या आमजन किसी कारणवश महाकुंभ में स्नान करने नहीं जा सके, उनके लिए यह अमृतजल की व्यवस्था की गई है। मेरठ पुलिस लाइन में मंदिर के पास सोमवार को इस जल का वितरण किया गया। सबसे पहले मंदिर में अमृतजल से जलाभिषेक किया गया। इसके बाद जल का वितरण प्रारंभ किया गया है।

जो पुलिसकर्मी व उनके परिवार ड्यूटी के कारण कुंभ स्नान का लाभ नहीं ले सके वो महाकुंभ से टैंकर में आए इस जल को उसी श्रृद्धा से शीश नवा रहे हैं। जल लेने आई महिला पुलिसकर्मियों उनके परिवार भक्तिभाव के साथ इस जल को सिरमाथे से लगा रहे हैं। जय गंगा मैय़या कहते हुए जल ले रहे हैं। पुलिस लाइन में महाकुंभ का अमृत जल एनाउंसमेंट करके वितरित किया जा रहा है, जो श्रृद्धालु महाकुंभ में किसी कारणवश नहीं पहुंच पाए, उनको फायर सर्विस की गाड़ियों से जिलों में अमृतजल प्राप्त हुआ है। वो श्रृद्धालु पुलिस लाइन के मंदिर प्रांगण से जलप्राप्त कर सकते हैं।

कालोनियों में रखे जाएंगे टैंकर

पुलिसकर्मियों सहित आम जनता को भी इस जल का वितरण किया जा रहा है। आगे जल के टैंकर्स को आरडब्लूए के माध्यम से शहर की कालोनियों में रखा जाएगा। वहां से भी आम जन को इस अमृत जल का वितरण किया जाएगा। पुलिसकर्मियों के परिवारों ने बाल्टी, जग, कैन और बर्तनों में टैंकर से जल भरा और घर ले गए। एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार ने बताया कि अभी और जल आएगा। सभी श्रृद्धालु इसे ले सकते हैं। अभी 4 गाड़ियां जल लेकर और आएंगी उसका भी वितरण होगा। अभी केवल 1 फायर टेंडर में जल आया है जिसका वितरण हो रहा है। सीएफओ संतोष राय ने बताया कि मेरठ से 5 फायर टेंडर की गाड़ियां गई थीं। अभी केवल 1 गाड़ी जल आया है, उन सभी में जल आएगा उसका वितरण होगा।