राजकरण

युवाओं को श्री सुंदरकांड, श्री हनुमान चालीसा पाठ से जोड़ें : महंत आचार्य मनीष स्वामी

शास्त्रीनगर बी ब्लॉक स्थित सामुदायिक केंद्र पर योगक्षेम संस्थान (रजि.) मेरठ द्वारा हिंदू नवसंवत्सर पर तिथि पत्रक विमोचन का आयोजन किया गया।

मेरठ (सिटी रिपोर्टर)। शास्त्रीनगर बी ब्लॉक स्थित सामुदायिक केंद्र पर योगक्षेम संस्थान (रजि.) मेरठ द्वारा हिंदू नवसंवत्सर पर तिथि पत्रक विमोचन का आयोजन किया गया। संस्थान अध्यक्ष ने भगवान् परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलितकरकार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जीवन प्रबंधन आध्यात्मिक गुरु श्री बालाजी धाम के महंत आचार्य मनीष स्वामीजी का अध्यक्ष पं. ओमदत्त शर्मा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

महंत आचार्य मनीष स्वामी ने बताया कि तिथि पत्रक के साथ प्रत्येक सनातनी को पंचांग के पांच अंग तिथि, वार, योग, नक्षत्र, करण का भी ज्ञान होना आवश्यक है। डॉ. महेशकौशिक ने कहा माता-पिता को बच्चों के साथ संवाद करना चाहिए। बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिएं। मंच संचालन अध्यक्ष ओमदत्त शर्मा ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष पं. ओमदत्त शर्मा, उपाध्यक्ष पं. शीलचन्द्र कौशिक, महासचिव पं. अशोक कुमार गौड़, डॉ. महेश कौशिक, पं. सोती शिवेंद्र, डॉ. सुधीर शर्मा, चरण स्वामी, वर्षाकौशिक आदिकका सहयोग रहा।