आरोग्य

दयानंद हॉस्पिटल पर हुआ नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी का स्वागत

बेगमुपल स्थित दयानंद हास्पिटल पर डॉ. ओ.पी अग्रवाल और पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजनी अग्रवाल के आवास पर भाजपा के नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। बेगमुपल स्थित दयानंद हास्पिटल पर डॉ. ओ.पी अग्रवाल और पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजनी अग्रवाल के आवास पर भाजपा के नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ. ओ.पी अग्रवाल और डॉ. सरोजनी अग्रवाल ने महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी का शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर स्वागत किया। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि संगठन ने जो भरोसा उन पर जताया है, उस पर वे खरा उतरेंगे। उन्होंने डॉ. ओ.पी अग्रवाल और डॉ. सरोजनी अग्रवाल से पैर छूकर आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर बृजपाल सिंह, अजय दीवान, सतीश प्रजापति, नरेंद्र खजूरी, डॉ. राजेश कुमार सिंह, दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।