काव्य

काव्य प्रतिभा सम्मान के लिए चयनित हुए 10 प्रतिभागी

साहित्यालोक मेरठ एवं भाविप योग शाखा के तत्वावधान में 6 मार्च को होने वाले छठे 'डॉ सुबोध गर्ग काव्य प्रतिभा सम्मान' के फिनाले के लिए डॉ. सुबोध गर्ग की अध्यक्षता, संयोजक हास्य व्यंग के कवि डॉ. प्रतीक गुप्ता एवं समन्वयक राधेश्याम गुप्ता के नेतृत्व में गठित चयन समिति ने दस सफल प्रतिभाओं की घोषणा की।

मेरठ (सिटी रिपोर्टर) साहित्यालोक मेरठ एवं भाविप योग शाखा के तत्वाधान में 6 मार्च को होने वाले छठे 'डॉ सुबोध गर्ग काव्य प्रतिभा सम्मान' के फिनाले के लिए डॉ. सुबोध गर्ग की अध्यक्षता, संयोजक हास्य व्यंग के कवि डॉ. प्रतीक गुप्ता एवं समन्वयक राधेश्याम गुप्ता के नेतृत्व में गठित चयन समिति ने दस सफल प्रतिभाओं की घोषणा की काव्य प्रतिभा सम्मान के लिए ऑडिशन डी.एन. कॉलेज में किया गया था, चयन समिति के निर्णय अनुसार सर्वश्री युविका ठाकुर (तेग बहादुर), उन्नीव (डीएन) अंकुश (के.के.),श्रेया मिश्रा (नेहरू एकाडमी), उन्नति राज (के.के. सरधना), जुबेरिया  (ईस्माइल कॉलेज) श्रेया जैन (वर्धमान एकाडमी), हरप्रीत (स्पिंडल स्कूल), कशिश (डीएम पब्लिक स्कूल) रिद्धि (राधेश्याम मोरार का शिशु मंदिर) को चयनित किया