मेरठ (NFT)। अपार चेंबर में लता मंगेशकर की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर एक शानदार प्रोग्राम का आयोजन सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी एवं समाज सेविका शीबा खान द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर लता मंगेशकर के शानदार गाने गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध किया। प्रोग्राम का संचालन मोहम्मद अशरफ ने किया। निदेशक जुनैद फारुकी, अजरा खान, अल्पना त्यागी, यशोदा यादव, रेखा चौधरी, संगीता, दीक्षा गिल, नेहा त्यागी, शाहीन खान, शिखा बंसल, सीमा, रजनी, निशा, अब्दुल मलिक, बबलू राजा, शाहिद अंसारी, नौशाद अज्जू, नदीम राज, रईस एसी नदीम भारती, उषा शर्मा, शालिनी जोहरी, सिमरन, बीना सहगल, निशा कश्यप, पूजा सिंघल, डॉ. राणा जाफरी, अश्वनी कुमार, एहसान इलाही, डॉ. आमिर, डॉ. फैजल, अपूर्व, बबीता, नेहा, सिल्क हयात, सीमा कायनात, सुकुल शर्मा, जैदुर रहमान के अलावा अनेक लोग उपस्थित रहे।