सोमवार को मवाना रोड़ के ग्राम रजपुरा मे भारतीय किसान यूनियन के तत्वावधान
में हरिद्वार में आयोजित होने वाले चिंतन शिविर की तैयारियों को लेकर एक बैठक
हुई। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन मेरठ मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेश
सिवाच ने बताया कि, जून माह की 16 से 18 तक हरिद्वार में भारतीय किसान यूनियन
का चिंतन शिविर लगाया जा रहा है। इस चिंतन शिविर में देशभर के किसान व
कार्यकर्ता भाग लेंगे और किसान भाईयों को होने वाली समस्याओं का समाधान कराने
के लिए सरकार से मांग की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से मंडल सचिव राजीव
गुर्जर, मास्टर जगशोयरण चिंदोरी, अब्दुल रहमान गांधी, पंकज सिवाच, संदीप
सिवाच, सफीक अहमद, अंकित गुर्जर, हरेंद्र, ऋषभ महालवाल आदि मौजूद रहे।