देश विदेश
UP News : बेसिक शिक्षा विभाग ने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के दबाए स्कूली ड्रेस के 1.65 करोड़, बोर्ड के CEO ने पत्र लिखकर जल्द भुगतान करने की मांग
ऐसे में अब बोर्ड की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग को कड़ा पत्र लिखकर जल्द भुगतान करने की मांग की गई है। अगर वह बकाया रकम नहीं देगा तो फिर इस मामले में कोर्ट में अपील की जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूली ड्रेस के 1.65 करोड़ रुपये खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के दबा लिए हैं। पिछले पांच वर्षों से कई बार पत्र लिखने के बावजूद वह रकम का भुगतान नहीं कर रहा। ऐसे में अब बोर्ड की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग को कड़ा पत्र लिखकर जल्द भुगतान करने की मांग की गई है। अगर वह बकाया रकम नहीं देगा तो फिर इस मामले में कोर्ट में अपील की जाएगी।
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उज्ज्वल कुमार की ओर से बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल को बकाया धनराशि के भुगतान के लिए पत्र लिखा गया है। कोरोना महामारी के दौरान वर्ष 2019-20 में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की मदद से परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए स्कूली ड्रेस बनवाने की पहल की गई थी। खादी संस्थाओं व बुनकरों को काम मिले इसके लिए यह पहल की गई।