जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी सोमवार को किश्तवाड़ जिले की पद्देर-नागसेनी क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह ने जनसभा में हुंकार भरते हुए कहा हमने विभाजन के दिन देखें, 1990 में आतंकवाद के दिन देखें. चंद्रिका शर्मा हों या परिहार बंधु हों.
सभी ने कुर्बानियां दीं. मैं आज इस क्षेत्र सहित जम्मू-कश्मीर की जनता से वादा करता हूं कि हम आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि कभी बाहर नहीं आ पाएगा. साथ ही कहा आतंकवाद को पाताल में दफन करेंगे.