देश विदेश

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चालक के इस बड़ी लापरवाही ने ली 6 जिंदगी... घायल को कराया गया अस्पताल में भर्ती

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक दर्दनाक सड़क हो गया। बताया जा रहा है कि एक डबल डेकर बस और कार में भिड़ंत हो गई जिसमें में 6 लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।

यह हादसा थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चैनल नंबर 129 के पास हुआ हादसा। रायबरेली से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस और कार में टक्कर होने के बाद बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से नीचे गड्ढे में गिरी। हादसे में बस और कार में सवार 6 यात्रियों की मौत, कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर यात्रियों को बाहर निकाला। 

बता दें यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चालक को नींद का झोंका आने की वजह से हुआ। दरअसल चालक को नींद में गाड़ी चलाने से कार अनियंत्रित होकर अपनी लेन बदलकर दूसरी लेन में चली गई और लखनऊ से आ रही बस से जा टकराई. जिसके कराण दोनों में जोरदार टक्‍कर हो गई. जिसमें छह लोगों की मौत हो गई जबकि 45 यात्री घायल हो गए.

हादसे में 6 लोगों की मौत, 45 घायल- पुलिस

हादसे पर इटावा के एसएसपी संजय कुमार ने कहा कि शनिवार की रात एक डबल डेकर बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई. जिसके बाद कार एक्सप्रेस वे से नीचे जाकर गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 45 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि मृतकों में तीन लोग बस और 3 कार सवार थे। बस लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही थी। इसी दौरान दूसरी तरफ से जाइलो कार रॉन्ग साइड से लखनऊ की ओर आ रही थी और दोनों की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की बस और कार में सवार लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई।