झमाझम बारिश के बाद निकली धूप, उमस भरी गर्मी से लोग परेशान

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मेरठ में 31 प्रतिशत कम बारिश होने की संभावना

जनपद में मानसून की रफ्तार बेहद धीमी होने से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। हालांकि, पिछले काफी दिनों से आसमान पर बादल छाए तो हुए हैं। लेकिन धूप निकलने और उमसभरी गर्मी से लोग परेशान होते दिखाई दे रहे है। अन्य दिनों की तरह बुधवार को भी जनपद के कई इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम एकदम सुहाना हो गया। हालांकि, बारिश होने के कुछ समय बाद ही उमस भरी गर्मी ने एकबार फिर लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया। वहीं मौसम विभाग की मानें तो इस बार पश्चिम उत्तर प्रदेश में सामान्य से 23 प्रतिशत कम बरसात हुई है। जबकि, मेरठ में 31 प्रतिशत कम बारिश होने की बात कही जा रही है। जून के अंतिम और जुलाई के प्रथम सप्ताह में अच्छी बरसात देखने को मिली थी, लेकिन उसके बाद से मानसून की रफ्तार मंद हो गई है। जुलाई में जनपद में अब तक 62.5 मिलीमीटर बरसात हुई है, जबकि 110 मिलीमीटर बरसात होनी चाहिए। वहीं, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डा. यूपी शाही ने बताया कि आगामी दो सप्ताह में मानसून कमजोर ही रहेगा। कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ सकती हैं। समग्र रूप से बरसात की संभावना कम ही है। गुरुवार को जनपद का अधिकतम तापमान 35.8 और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्जकिया गया।