देश विदेश

आखिरी दिन तक बिहार विधानसभा में हंगामा...विपक्षी विधायकों ने सारी हदें की पार,गुस्से से लाल हुए स्पीकर

इस दौरान बिहार विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने विपक्षियों सदस्यों को चेताते हुए कार्रवाई करने की धमकी दे डाली.

बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के दौरान आखिरी दिन तक जोरदार हंगामा जारी है. पक्ष-विपक्ष के सदस्यों में विशेष दर्जे की मांग ने खूब जोर पकड़ा. बिहार विधानसभा की कार्यवाही आज यानी की 26 जुलाई को अंतिम 11:00 बजे प्रारंभ हो गई. इसी दौरान पूर्व राजद, कांग्रेस समेत वाम दल के नेताओं ने विधानसभा पोर्टिको में पोस्टर बैनर के साथ प्रदर्शन किया और बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग उठाई. 

इतान ही नहीं बिहार विधानसभा में विपक्षी दल पोस्टर लेकर वेल में पहुंच गए. इतना ही नहीं प्रश्नकाल के दौरान भी जमकर हंगामा किया गया. इस दौरान बिहार विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने विपक्षियों सदस्यों को चेताते हुए कार्रवाई करने की धमकी दे डाली.

राजद नेता प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग काफी पुरानी है.सदन नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा और विधान परिषद से यह प्रस्ताव पारित कराकर केंद्र सरकार को भेजा था, लेकिन पिछले 20 सालों से इस मांग को केंद्र सरकार ने लटका करके रखा हुआ है.