देश विदेश

Rahul Gandhi: राहुल गांधी के घर के बाहर BJP के सिख नेताओं का बवाल, विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल्ली बीजेपी के सिख प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उनके आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे.

Rahul Gandhi Sikh Statement Controversy: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सिखों को लेकर दिए बयान पर बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार (11 सितंबर, 2024) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल्ली बीजेपी के सिख प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उनके आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे.

शाम चार बजे के आस-पास बीजेपी के लोग भारी संख्या में एकजुट होकर वहां नारेबाजी और हंगामा करने लगे थे. कुछ पदाधिकारी जोश में आकर दिल्ली पुलिस के बैरिकेड पर चढ़कर राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगा रहे थे.

बाद में दिल्ली पुलिस को हालात काबू करने के लिए बीजेपी के सिख नेताओं (आरपी सिंह भी) को हिरासत में लेना पड़ा. पुलिस की ओर से पकड़ने जाने के बाद बीजेपी के सिख नेता आरपी सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "राहुल गांधी माफी मांगे.

उन्होंने भारत को बदनाम करने के लिए विदेशी धरती का इस्तेमाल किया है. उन्होंने गलतबयानी की है. राहुल गांधी अब अपने पिता राजीव गांधी का समयकाल भूल गए, राजीव गांधी ने तब दिल्ली में 3000 सिखों का कत्ल कराया था."