देश विदेश

PM Awas Yojana : बिहार के भभुआ जिले में इस साल 1228 लोगों को होगा फायदा,आवास विहीन लोगों का आवास का मिलेगा लाभ

जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1228 आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इससे जिले में आवासविहीन लोगों का आवास का लाभ मिलेगा।

जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1228 आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इससे जिले में आवासविहीन लोगों का आवास का लाभ मिलेगा। मिले लक्ष्य के अंतर्गत लाभुकों को आवास बनाने की स्वीकृति की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 704 लाभुकों को स्वीकृति भी मिल गई है।

शेष बचे 524 लाभुकों को भी स्वीकृति प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू है। जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। इस संबंध में एमआइएस पदाधिकारी सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग ने जिले में पीएम आवास वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है।