पेरिस ओलंपिक्स की शुरुआत हुए आज 15 दिन हो गए. इसकी शुरुआत 26 जुलाई को हुई थी, जिसका उदघाटन समारोह पूरे विश्व भर में चर्चा का विषय बना था. अब ये खेल समाप्त होने ही वाले हैं, जिनका समापन समारोह 11 अगस्त को होना है.पेरिस ओलंपिक 2024 अब खत्म होने वाला है। इसके समापन समारोह में कई दिग्गज शामिल हो सकते हैं.
आपको याद होगा इसका उदघाटन समारोह के समय एथलीटों की परेड सीन नदी पर करवाई गई थी. अब लोगों के मन में सवाल उमड़ रहे होंगे कि क्या समापन समारोह भी कुछ उसी अंदाज में करवाया जाएगा? आखिर यह समापन समारोह कब शुरू होगा और इसमें क्या-क्या खास चीजें देखने को मिल सकती हैं? आइए इन सभी सवालों के जवाब मिलकर जानते हैं.
कब और कहां होगा समापन समारोह?
पेरिस ओलंपिक्स 2024 का समापन समारोह फ्रांस के सबसे बड़े स्टेडियम, स्टाड डी फ्रांस में होगा. बताते चलें कि इस स्टेडियम में एकसाथ 80 हजार लोग समा सकते हैं. यह समारोह भारत में 12 अगस्त को रात 12:30 शुरू होगा, जिसके कम से कम 2 घंटे तक चलने का अनुमान है.
क्या-क्या होगा?
समापन समारोह के आयोजकों द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट अनुसार पेरिस ओलंपिक्स के समापन समारोह में 100 से अधिक कलाकार परफॉर्म करेंगे. इनमें एक्रोबैट, डांसर और सर्कस के आर्टिस्ट भी शामिल होंगे. संगीत कार्यक्रम होगा, जिसमें स्नूप डॉग, सेलिन डियोन, बिली ईलिश और रेड चिली पेपर्स नाम का रॉक बैंड भी परफॉर्मेंस देगा.
समापन समारोह में पुरानी परंपरा के तहत 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स के आयोजकों को ओलंपिक का झण्डा दिया जाएगा. इसके अलावा अमेरिकी संगीतकार 'HER' अमेरिका का राष्ट्रगान गाती हुई नजर आएंगी. उदघाटन समारोह की तरह एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी, जिसमें भूत, वर्तमान और भविष्य की झलक दिखाई जाएगी. आसमान में भी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा.