कर्तव्यपथ

सफलता पाने के लिए कोई सीढ़ी नहीं आत्मशक्ति जरुरी : अंजु पाण्डेय

बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा हावर्ड प्लेस्टेड गर्ल्स इंटर कालेज सिविल लाइंस में “सफलता का प्रथम सूत्र आपका व्यक्तित्व” कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें स्पीकर अध्यक्ष अंजु पाण्डेय ने अपने अनुभव द्वारा बताया कि आपकी परवरिश तय करती है

बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा हावर्ड प्लेस्टेड गर्ल्स इंटर कालेज सिविल लाइंस में “सफलता का प्रथम सूत्र आपका व्यक्तित्व” कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें स्पीकर अध्यक्ष अंजु पाण्डेय ने अपने अनुभव द्वारा बताया कि आपकी परवरिश तय करती है आपका व्यक्तित्व।शिक्षा शिक्षित करती है बड़ी बड़ी नौकरी मिल जाएगी ये बाई प्रोडक्ट है आपने ये पाने के लिए पढ़ाई की है तो ये सब बन गए सबसे पहले है अच्छा व्यक्ति बनना।आप अच्छे स्टूडेंट्स बने,,अच्छे नागरिक बने लेकिन अच्छा व्यक्ति तभी बन पाएंगे जब आपको अच्छेबुरे का ज्ञान होगा, जब आप दूसरों का सम्मान करोगे। सभी छात्राओं से सवालों द्वारा जबाव पाए ताकि वे ही एक दूसरे को जागरूक कर सके बताया कि खुशनसीब है ऐसे बच्चेजिन्हें मातापिता द्वारा दिखाए गए आकाश में शानदार उड़ान भरने का मौका मिलता है मातापिता ही बच्चों के लिए प्रकाश स्तम्भ हैं आप किसी भी दिशा में जाएंगे वे आपका मार्गदर्शन करेंगे।

साथ ही संस्था ने गुरुओ की भी जिम्मेदारी बताई कि पाठ्यक्रम के साथ नैतिक शिक्षा और निजी राष्ट्रीय शिक्षा की भी व्यवस्था हो, कॉलेज में कुछ ऐसे सेशन्स हो जो किसी दूसरे संस्थान में न मिलते हो क्योंकि पाठ्यक्रम तो हर कॉलेज में मिल जायेगा लेकिन अंदर का संस्कार आपने बच्चों कोदे दिया तो वह सारे पाठ्यक्रम को पार कर आपको विजय दिला देगा । छात्राओ में संस्कारो को जानने के लिए उत्साह था सभी ने अपनी समझ से जबाव दिया, कोई आईएस तो कोई आईपीएस बनने के लक्ष्य को लेकर तैयार थी। कॉलेज प्रिंसिपल उपासना जी ने संस्था के इस विशेष सेशन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह की चर्चाबहुत जरूरी है संस्था पल्लवपुरम क्त्षेरीय अध्यक्षबबिता कटारिया ने प्रिंसिपल मैडम उपासना जी का धन्यवादकिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव शिवकुमारी गुप्ता विनीता तिवारी के साथ सभी अध्यापिकाओं रीना, अंजू राम, संगीता परमानंद, रश्मि बंसल, आराधना माइकल, नीलिमा सक्सेना,रुपाली सिंह, मंजू प्रकाश का सहयोग रहा व उनका आभार प्रकट किया।