कर्तव्यपथ

पौधरोपण कर मनाया वन महोत्सव व इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे

पालिका परिषद सरधना कार्यालय परिसर में बने मियां वाकी पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया, जिसमें सरधना पालिका अध्यक्ष सबीला बेगम ने सम्मानित नागरिकों, सभासदों व स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से पौधरोपण किया गया।

पालिका परिषद सरधना कार्यालय परिसर में बने मियां वाकी पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया, जिसमें सरधना पालिका अध्यक्ष सबीला बेगम ने सम्मानित नागरिकों, सभासदों व स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से पौधरोपण किया गया। इसके साथ ही 3 जुलाई 2024 को इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे के अवसर पर पालिका परिसर में कपड़ेव जूट के थैले वितरण कर नगर क्षेत्र में लोगों को पॉलिथीन व सिंगल युज्ड प्लास्टिक का प्रयोग न करने और पॉलिथीन को अपनी दैनिक जीवन शैली से खत्म करने के लिए प्रेरित किया गया।

शासन द्वारा जारी सिगं ल युज्ड प्लास्टिक बेन संबंधी गाइडलाइन से भी सभी को अवगत कराया गया। वन महोत्सव 2024 व इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे के अवसर पर नगर क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के लोगों को साफ सफाई एवं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, वृक्षारोपण करने एवं नगर को प्रदूषण मुक्त रखने संबंधी जन जागरूकता अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्कूल संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ नागरिक सूर्य देव त्यागी, (वरिष्ठ नागरिक व ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन सरधना) निजाम अंसारी (पूर्व चेयरमैन), डॉक्टर संगीता पुंडीर( ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन सरधना), आलोक जैन (नगर अध्यक्ष सरधना भाजपा), दीपक शर्मा (अध्यापक समाज सेवी) , शाहवेज अंसारी (समाजसेवी व ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन सरधना), , सभासद शानू जैन, खालिद अंसारी, ठाकुर इमरान, राहुल पाल, शाहिद मलिक, सलीम कुरेशी, व महिला मोर्चा साधना से पिंकी सोम (मोर्चा अध्यक्ष), प्रेमलता सक्सेना, विमला अरोड़ा, उमा त्यागी, पारुल सिरोही, इंद्रा जाटव पालिका स्टाफ से मुनीश कुमार, सोहनवीर सिंह, अमित पार्चा, ब्राजपाल सिंह, कमल कुमार, पालिका आदर्श सैनी, आकाश पार्चा, एस बी एम सेल स्टाफ , स्वच्छ सरधना टीम सदस्य व समस्त सफाई मित्र उपस्थित रहे।