कांवड पटरी मार्ग पर पेड़ों के कटान का सिलसिला लगातार जारी है। जिसका विरोध
लगातार सरधना से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान कर रहे हैं। अतुल
प्रधान पहले कावड़ पटरी मार्ग पहुंचे थे और उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि
कर्मचारियों की मिली भगत से कावड़ पटरी मार्ग से रोजाना हजारों पेड़ काटे जा
रहे हैं, जो गलत है। इसको लेकर वह डीएफओ राजेश कुमार से मिले।लेकिन, समस्या
का समाधान नहीं होने पर मंगलवार को अतुल प्रधान अपने समर्थकों के साथ कमिश्नर
सेल्वा कुमारीजे से मिले और इस समस्या के समाधान की मांग की। वहीं बुधवार को
अतुल प्रधान अपने समर्थकों के साथ मुख्य वन संरक्षक से मिलने पहुंचे।लेकिन
डीएफओ अपने कक्ष में नहीं थे। इस बात से गुस्साए सपा विधायक अतुल प्रधान कक्ष
के बाहर ही धरने पर बैठगए।
इमरान उन्होंने बताया किडीएफओ राजेश कुमार ने
मिलने का समय दिया था लेकिन समय देने के बावजूद डीएफओ को नहीं मिले, जो गलत
बात है। सपा विधायक अतुल प्रधान ने बताया कि पेड़ों का कटान भविष्य के लिए एक
बहुत बड़ा खतरा है। जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि जब तक पेड़ों
का कटान बंद नहीं होगा। तब तक वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे। वहीं विधायक अतुल
प्रधान बाद में गंगनगर की पटरी पर मानकों के विपरीत हो रहे पेड़ो के कटान के
विषय में मंडल आयुक्त से मिले और उन्हें अवगत कराया की वन विभाग एव लोक
निर्माण विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अनुमति से अधिक पेड़ो का कटान किया
जा रहा है। उन्होंने पूरे प्रकरण की जाँच एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की
मांग की। साथ ही सरधना विधानसभा के दादरी, सकौती में बन रेलवे
अंडरपास/ओवरब्रिज की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की माँग भी की ।