कर्तव्यपथ

सावन कृपाल रूहानी मिशन ने लगाई ठंडे व मीठे पानी की छबील

सावन कृपाल रूहानी मिशन की 216 वेस्ट एंड रोड़ पर स्थित मेरठ कैन्ट शाखा पर सावन आश्रम की ओर से दयाल पुरुष संत दर्शन सिंह जी महाराज के 35वीं बरसी पर ठंडे व मीठे पानी की छबील लगाई गई।

सावन कृपाल रूहानी मिशन की 216 वेस्ट एंड रोड़ पर स्थित मेरठ कैन्ट शाखा पर सावन आश्रम की ओर से दयाल पुरुष संत दर्शन सिंह जी महाराज के 35वीं बरसी पर ठंडे व मीठे पानी की छबील लगाई गई। इस दौरान सैंकड़ों राहगीरों ने ठंडा और मीठा शरबत पिया और इस भीषण गर्मी से कुछ राहत महसूस की। इस अवसर पर शाखा के सदस्यों ने बताया कि पानी का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है और गर्मी के इस मौसम में इसकी ज़रूरत और ज़्यादा बढ़ जाती है क्योंकि तेज धूप और लू हमारे शरीर से सारी ऊर्जा को छीन लेती है। ऐसे में केवल पानी ही हमारे शरीर को जरूरी ऊर्जा प्रदान करता है। इसलिए कहा जाता है कि ”जल ही जीवन है।“ पानी की इसी उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए सावन कृपाल रूहानी मिशन की मेरठ कैन्ट शाखा ने वेस्ट एंड रोड़ और कंकरखेड़ा शिव चौक पर लोगों की सेवा में ठंडे और मीठे पानी की छबील लगाई, यह जिससे कि सैकड़ों लोगों ने पानी पीकर गर्मी से राहत महसूस की। इसके अलावा मिशन द्वारा पूरे भारतवर्ष के अनेक राज्यों में प्रमुख स्थानों पर और दिल्ली में 115 मुख्य जगहों पर भी ठंडे व मीठे पानी की छबीलें लगाई गईं। इस अवसर पर शाखा के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा