अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस पर मंगल पांडे नगर स्थित सेल टैक्स ऑफिस के निकट पार्क
में शहरी वन की स्थापना की गई। सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल, मेरठ नगर
निगम तथा वन विभाग मेरठ के संयुक्तप्रयास से विकसित किए जा रहे इस शहरी वन
में प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह, मेरठ नगर निगम की ब्रांड
एंबेसडर अदिति चन्द्रा तथा वार्ड 16 की पार्षद डॉ. अनुराधा के नेतृत्व में
शीशम, नीम, पीपल, कंजी, आंवला, कचनार, सिल्वर ओक, कनेर आदि के लगभग 101
पौधों का रोपण किया गया।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरपाल ने बताया कि मेरठ
में 50 जगह मिनी फॉरेस्ट बनाए जा रहे हैं, जिसमें से गुरूवार को तीन जगह और
चिन्हित की गई, जहां इसी सप्ताह मिनी फॉरेस्ट स्थापित किए जाएंगे। ग्रोइंग
पीपल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने कहा कि मेरठ में आबादी बढ़ने के साथ
हीप्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है] जिसे नियंत्रित करने के लिए जरूरी
है कि मेरठ में ज्यादा से ज्यादा शहरी वन बनाए जाएं।
कार्यक्रम में वन विभाग
मेरठ की ओर से शोधकर्ता युधिष्ठिर दत्त, रीना चौधरी (वनरक्षक), मंगतराम
(वनरक्षक), बीवीजी मेरठ के ऑपरेशन हेड अंकित त्यागी, यूनिट इंचार्ज सौरभ
सिंह, युवराज सिंह, दीपक कुमार, संजीव कुमार, रवि कुमार, प्राची, संदीप चौधरी
तथा सत्येंद्र त्यागी आदिप्रमुख रूप से उपस्थित रहे।