देश की शान

मेरठ कॉलेज इग्नू केंद्र को मिला एमएससी मैक्स (एमएसीएस) का नया व्यावसायिक कोर्स

नया व्यावसायिक कोर्स बढ़ाएगा युवाओं का कौशल : विवेक गर्ग

मेरठ (NFT) पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण इग्नू अध्ययन केंद्र मेरठ कॉलेज को एक नए व्यावसायिक कोर्स चलाने की अनुमति प्रदान की है। इस कोर्स का नाम एमएससी मैक्स है। इसका पूरा नाम एमएससी इन मैथमेटिक्स विद एप्लीकेशन इन कंप्यूटर साइंस है। यह एक व्यावसायिक कोर्स होगा जिसकी अवधि 2 वर्ष होगी और इस व्यावसायिक कोर्स में एमएससी मैथ एवं एमसीए यानी मास्टर ऑफ कंप्यूटर साइंस का मिलाजुला पाठ्यक्रम होगा। यह कोर्स आईटी क्षेत्र में, सेवा के क्षेत्र में एवं रिसर्च एवं इंडस्ट्री के क्षेत्र में अत्यंत ही प्रभावशाली साबित होगा। इस कोर्स का डिजाइन इग्नू के स्कूल ऑफ साइंस ने किया है। यह कोर्स ओपन डिस्टेंस लर्निंग मोड में चलाया जाएगा। इग्नू नोएडा रीजनल सेंटर के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ अमित चतुर्वेदी ने बताया कि इस कोर्स का माध्यम केवल अंग्रेजी भाषा होगी और इसमें ऐसा हर विद्यार्थी प्रवेश ले सकता है, जिसने बीएससी मैथ से किया हो या एनईपी से संबंधित ग्रेजुएशन में गणित एक मेजर विषय के रूप में पढ़ा हो।

गुरूवार को एक कार्यक्रम में मेरठ कॉलेज के सचिव विवेक गर्ग, प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार रावत एवं इग्नू केंद्र के डायरेक्टर प्रो. चंद्रशेखर भारद्वाज ने संयुक्त रूप से मेरठ कॉलेज के ऐतिहासिक कमेटी हॉल में यह नया व्यावसायिक कोर्स लांच किया। डॉ चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि यह व्यावसायिक कोर्स 64 क्रेडिट का होगा, जिसमें 34 क्रेडिट के कोर कोर्सेज, 26 क्रेडिट के इलेक्टिव कोर्सेज एवं चार क्रेडिट का एक प्रोजेक्ट होगा, जिसे छात्र को अधिकतम 4 वर्षों में पूरा करना होगा। मेरठ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज रावत ने कहा इस व्यवसायिक कोर्स में प्रथम सेमेस्टर में पांच पेपर दूसरे सेमेस्टर में तीन पेपर होंगे और इनका कोर्स प्रोग्रामिंग, डाटा स्ट्रक्चर, लिनियर अलजेब्रा, रियल एनालिसिस, न्यूमेरिकल सॉल्यूशंस एवं कोडिंग इत्यादि रहेंगे। इग्नू केंद्र के संबंध में डॉक्टर चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि चारों सेमेस्टर की इस कोर्स की फीस 4800 रुपए प्रति सेमेस्टर रहेगी।  मेरठ कॉलेज के सचिव विवेक गर्ग ने मेरठ कॉलेज के इग्नू केंद्र की प्रगति पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की और इग्नू केंद्र की पूरी टीम की मेहनत की सराहना की। विवेक गर्ग ने आह्वान किया की मेरठ कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र अभी तो केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ केंद्रों में से एक है किंतु उनकी अपेक्षा है कि यह संपूर्ण उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक छात्र प्रिय केंद्र बने। इग्नू समन्वयक डॉ चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि इग्नू के द्वारा बी एड एवं बीएससी नर्सिंग जैसे कोर्सों में भी रजिस्ट्रेशन खुले हैं और एंट्रेंस एग्जाम के बाद ही छात्र इग्नू से बी एड एवं बीएससी नर्सिंग कर सकते हैं। इन दोनों व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2025 है और इन दोनों की ही प्रवेश परीक्षा 16 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  देवेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, घनश्याम यादव, विपिन कुमार, अमित, हरीश, डॉ हरजिंदर सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ सीमा एवं डॉ मीनाक्षी शर्मा का विशेष सहयोग रहा।