लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया का चौथा चरण सोमवार को पूरा हो गया। लोकसभा चुनाव
के चौथे फेज में सोमवार को 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर
की 96 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। 62.56% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा पश्चिम
बंगाल में 75.72% और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 35.97% मतदान हुआ। इसके अलावा
आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ। चौथे
दौर में आंध्र प्रदेश की सभी 25, तेलंगाना की सभी 17, उत्तर प्रदेश की 13 और
महाराष्ट्र की 11 सीटों पर वोट डाले गए। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और मध्य
प्रदेश की आठ-आठ, बिहार की पांच, झारखंड और ओडिशा की चार-चार और जम्मू-कश्मीर
की एक सीट पर भी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चौथे दौर में जिन
96 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें 2019 में सबसे ज्यादा 42 सीटों पर भाजपा जीती
थी। इसके बाद आंध्र प्रदेश की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के 22 सांसद चुनकर
संसद पहुंचे थे। इसी तरह बीआरएस ने नौ और कांग्रेस ने छह सीटें जीती थीं। इन
96 सीटों पर 2019 में कुल 69.12 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया
था। वहीं, इस बार शाम पांच बजे तक 62.31 फीसदी मतदान हो चुका है। अंतिम
आंकड़े अभी आना बाकी है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने कई तरह
के अभियान चलाए। इसके बाद भी इस चरण में भी मतदान का प्रतिशत बहुत ज्यादा
बढ़ता हुआ नहीं दिख रहा है। चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र
में तीन लोगों की अलग-अलग वजह से मौत हुई है।
पश्चिम बंगाल के बोलपुर में
वोटिंग से एक दिन पहले TMC कार्यकर्ता की हत्या हाे गई। TMC ने CPI (M)
समर्थकों पर बम धमाके का आरोप लगाया है। दुर्गापुर में भाजपा और TMC समर्थकों
के बीच झड़प हुई है। बिहार के मुंगेर में वोटिंग से पहले एक पोलिंग एजेंट की
हार्ट अटैक से मौत हो गई। मुंगेर में ही वोटिंग के दौरान पर्ची नहीं देने के
आरोप में कुछ लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया। पुलिस ने लाठीचार्ज
किया और 2 युवकों को हिरासत में ले लिया। महाराष्ट्र के बीड में एक न्यूज चैनल
के पत्रकार की हार्ट अटैक से मौत हुई है।