देश विदेश
राहुल गांधी के सिख समुदाय को लेकर दिए बयान पर किरेन रिजिजू का पलटवार...कहा- 'जो लोग भारत को बदनाम करना चाहते है, वे सफल नहीं होंगे...
राहुल गांधी के बयान पर किरेन रिजिजू ने कहा कि, जब से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार आई है तब से हमारी एक इंच भी जमीन पर किसी का कब्जा नहीं है।
अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सिख समुदाय को लेकर दिए बयान पर सिसायत तेज हो गई है. बीजेपी राहुल के बयान को लेकर कांग्रेस को घेर रही है तो वहीं सिख समुदाय के लोग भी कांग्रेस के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा चीन को लेकर भी राहुल गांधी ने बयान दिया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा. इस पर अब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि हमारी एक इंच जमीन पर किसी का कब्जा नहीं है.
राहुल गांधी के बयान पर किरेन रिजिजू ने कहा कि, जब से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार आई है तब से हमारी एक इंच भी जमीन पर किसी का कब्जा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि, राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत को बदनाम करना बंद करें। 1962 से पहले सीमा निर्धारित नहीं थी, लिहाजा कुछ गड़बड़ी हो सकती है। लेकिन अब हमारी जमीन पर कोई कब्जा करे ये संभव नहीं है।
किरेन रिजिजू ने क्या कहा ?
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि, "पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद से कोई भी हमारी जमीन पर कब्जा नहीं कर पाया है। पिछली बार मैंने सदन में विपक्षी दलों के नेताओं से कहा था कि अगर उनके पास समय हो तो वे मेरे साथ आएं। 1962 से पहले, अगर सीमांकन नहीं होता, तो चीनी हमारी भूमि पर कब्जा कर सकते थे।"
उन्होंने आगे कहा, वे भारत में सबसे सुरक्षित है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, चाहे जितना प्रयास किया जाए, भारत को बदनाम नहीं किया जा सकता क्योंकि भारत का संविधान और संस्कृति लोगों के बीच भेदभाव नहीं करती है। उन्होंने आगे कहा कि, जो लोग भारत विरोधी ताकतों की मदद से भारत को बदनाम करना चाहते है, वे सफल नहीं होंगे।