मेरठ के लिए विकास पुरूष थे कैलाश प्रकाश : जितेन्द्र गुप्ता

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, कैलाशप्रकाश स्टेडियम मेरठ की पहचान

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के वीर बान्दा बैरागी सभागार में स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद्, कैबिनेट मंत्री कैलाश प्रकाश की 115वीं जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, कैलाश प्रकाश गायत्री देवी जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, सचिव सुभाष चंद्रा व अन्य अतिथियों ने कैलाश प्रकाश के चित्रव मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने कैलाश प्रकाश के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षाविद्, पूर्व कैबिनेट मंत्री कैलाश प्रकाश ने अपना पूरा जीवन समाज के लिए लगा दिया था। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय, लाला लाजपज राय मेडिकल कॉलेज, कैलाश प्रकाश स्टेडियम की स्थापना में शिक्षाविद् कैबिनेट मंत्री कैलाश प्रकाश का अहम योगदान है। उन्होंने कहा मेरठ के लिए कैलाश प्रकाश विकास पुरूष थे। कार्यक्रम के दौरान शोध के क्षेत्र में प्रोफेसर ए.के चौबे, प्रो. नाजिया, प्रो. जमाल सिद्दीकी, प्रोफेसर आर. के. सोनी, प्रोफेसर संजीव शर्मा, प्रोफेसर वीरपाल राठी, प्रो. हरेन्द्र मलिक, सहित विभिन्न अध्यापकों को शोध के क्षेत्र में व वरिष्ठ नागरिकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. जमाल अहमद सिददीकी, प्रो. विघ्नेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में कैलाश प्रकाश गायत्री देवी जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, सचिव सुभाष चंद्रा, अशोक अग्रवाल, पुष्पेन्द्र शर्मा (पूर्व सम्पादक हिन्दुस्तान), परिमल चन्द्रा, हरेन्द्र मलिक, अनुज गर्ग, अमित मांगलिक, ललित मोहन, सचिन गुप्ता, पवन वर्मा, हरीश पराशर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।